Mumbai batsman Prithvi Shaw is one of the best young talents in the country. The right-hander broke several records on his Test debut. Prithvi Shaw was thankful to Sachin Tendulkar for his insights. He said that whenever Sachin Tendulkar is in Mumbai, he tries and meet him. He added if he is practicing and Sachin Tendulkar is free, he just comes to the nets and gives him advice. Shaw was also thankful to other legends of the game such as Rahul Dravid, Ricky Ponting and Sourav Ganguly, all of whom have coached or mentored him at some point of his career so far.
टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ के लिए 2019 सही नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए, उसके बाद चोट की वजह से बाहर हो गए. फिर डोपिंग के मामले में फंसे. वहां पर आठ महीनों का बैन लगा. इसके बाद जब टीम इंडिया में वापसी की तो फिर न्यूजीलैंड दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. 100 रन भी न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं बना सके. इसके बाद उम्मीद थी कि आईपीएल में फॉर्म में लौट आएँगे. लेकिन, कोरोनावायरस की वजह से वो भी न हो सका. पिछले दिनों पृथ्वी शॉ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को इंटरव्यू दिया था. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने करियर, भविष्य और सचिन-द्रविड़ के बारे में काफी सारी बातें की.
#PrithviShaw #SachinTendulkar #RahulDravid